Mr. Perfectionist Bollywood Hero Aamir Khan

Mr. Perfectionist Bollywood Hero Amir Khan | मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट बॉलीवुड हीरो आमिर खान

Aamir Khan  का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम ताहिर हुसैन ओर उनकी मां का नाम जीनत हुसैन है। आमिर खान के एक भाई भी हैं जिनका नाम फैजल खान है। आमिर खान की बहनों का नाम फरहत खान और निखत खान है। उनके परिवार के कई सदस्‍य फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े रहे हैं। उनके पिता ताहिर हुसैन फिल्‍म निर्माता थे। उनके अंकल नासिर हुसैन निर्माता-‍निर्देशक थे। उनके भांजे इमरान खान ने भी अपनी किस्मत हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में आजमाई लेकिन अपने करियर के peak पॉइंट पर पहुंचने के बाद उन्होंने फिल्मों से अलविदा ले लिया। 

आमिर खान की शुरूआती पढ़ाई जे.बी.पेटिट स्कूल से हुई । इसके बाद आठवीं कक्षा तक वे सेंट ऐनी हाईस्कूल में पढ़े और नवीं और दसवीं कक्षा की पढ़ाई बाम्बे स्काटिश स्कूल, माहिम से की। उन्होंने बारहवीं कक्षा की पढ़ाई नारसी मूंजी कॉलेज से पूरी की।

आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी जिनसे उनके दो बच्चे हैं। लड़के का नाम जुनैद और लड़की का नाम इरा है। रीना दत्ता से तलाक होने के बाद उनकी शादी किरन राव से हुई थी । 5 दिसंबर 2011 को आमिर खान ने घोषणा की कि उनके घर आजाद राव खान का जन्म हुआ है। 3 जुलाई 2021 में आमिर ने सोशल मिडिया के माध्यम से यह घोषणा की, के वह और किरन तलाक ले रहें हैं।  

मुख्य अभिनेता के तौर पर उन्होंने फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से शुरूआत की जो कि उस समय की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। इसके बाद आमिर ने कई फिल्में की जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए कदम छु गए ।

आमिर खान की अच्छी फिल्मे, कयामत से कयामत तक, दिल, दिल है कि मानता नहीं, जो जीता वही सिकंदर, अंदाज अपना अपना, रंगीला, राजा हिंदुस्तानी, गुलाम, सरफरोश, लगान, दिल चाहता है, रंग दे बसंती, फना, तारे जमीं पर, गजनी, 3 इडियट्स, धूम 3, पीके दंगल, सीक्रेट सुपरस्‍टार आदि हैं।

आमिर खान को उनके शानदार अभिनय के लिये कई पुरस्‍कार दिये जा चुके हैं उनमें से भारत सरकार द्वारा उन्‍हें 2003 में पद्मश्री, 2010 में पद्म भूषण पुरस्‍कार दिये गये हैं | जो प्रमुख हैं बाद मे उन्‍हें 2013 में मौलाना आजाद राष्‍ट्रीय उर्दू विश्‍वविद्यालय द्वारा डॉक्‍टरेट की उपाधि भी दी जा चुकी है। आमिर खान की फिल्‍मों को चीन में भी काफी पसंद किया जाता है फिल्‍मों में उनके बेहतरीन अभिनय की वजह से 2017 में चीन की सरकार ने उन्‍हें नेशनल ट्रीजर ऑफ इंडिया के सम्‍मान से सम्‍मानित किया।

आमिर फिल्म उद्योग की पृष्ठभूमि से हैं, क्योंकि उनके पिता और चाचा एक फिल्म निर्माता थे। उनके पिता द्वारा निर्मित अधिकांश फ़िल्में फ्लॉप होती थीं | जिसका मुख्य कारण वित्तीय संकट था। उस समय उन्होंने कहा कि “उन्हें दिन में 30 से अधिक फोन आते थे उधारदाताओं के और मुझे यह भी डर लगा रहता था, कि अगर बच्चों की स्कूल फ़ीस का समय पर भुगतान नहीं किया गया तो उन्हें स्कूल से निकाल दिया जाएगा। इसके कारण वो टेंशन मे थे |

वह बचपन में गुब्बारे और पतंग के बहुत दीवाने थे। 8 वर्ष की उम्र में उन्होंने फिल्म ‘यादों की बारात’ में एक बाल अभिनेता के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी , जो पहली बॉलीवुड मसाला फिल्म थी। आमिर बचपन से ही लॉन टेनिस खेलना पसंद करते थे, जिसके चलते उन्होंने कई बार राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व भी किया था । वह महाराष्ट्र राज्य स्तरीय टेनिस के विजेता भी थे।

फिल्म गुलाम की शूटिंग के दौरान आमिर ने एक स्टंट किया था , जिसमें आमिर तेज रफ़्तार ट्रेन के सामने रेल पटरी पर भागते हुए 1.3 सेकंड में रेल पटरी से कूद जाते हैं। जिसके चलते उन्हें सर्वश्रेष्ठ दृश्य के लिए 44 वें फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लेकिन, उन्होंने पुरस्कार स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।

वर्ष 1996 में, वह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म “राजा हिंदुस्तानी” के साथ आए, जिसे श्रोताओं ने काफी सराहा था । फिल्म में करिश्मा  के साथ चुंबन दृश्य एक बॉलीवुड फिल्म में सबसे लंबे समय तक चुंबन के रूप में माना जाता है।  

आमिर को कभी पीने की आदत नहीं थी, लेकिन एक गीत “तेरे इश्क में नाचेंगे” की शूटिंग से पहले उन्होंने एक लीटर वोदका शराब का सेवन किया, जिससे वह अपने शराबी चरित्र को अधिक कुशलता से निभा सकें।

अपनी फिल्म “लगान” में भुवन के चरित्र के लिए उन्होंने अपने कानों को होल गिराया था , ताकि वह वास्तविक में बालियां पहन सकें। इसके अलावा, उनके अभूतपूर्व प्रदर्शन से फिल्म ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित हुई।ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म – पीके में उनको पान का शौकीन दिखाया गया है, जिसके चलते वह पूरी फिल्म के फिल्मांकन के दौरान 100 पान प्रतिदिन खाते थे। 

अपने काम के प्रति समर्पण आमिर का फिल्म उद्योग में प्रसिद्ध है | एक बार उन्हें मैडम तुसाद संग्रहालय में मोम पुतलों के अनुकरण के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने उसमें भाग लेने से मना कर दिया, क्योंकि उस समय वह अपनी फिल्म “तारे जमीन पर” की शूटिंग में बहोत व्यस्त थे। 

आमिर खान ने फिल्म 3 इडियट्स में एक नशे के दृश्य को फिल्माने के लिए वास्तव में शराब पी, जिसके कारण फिल्म में इस दृश्य को करने के लिए कैमरामैन ने कई रिटेक लिए थे |

एक साक्षात्कार में, आमिर ने खुलासा किया था कि वह अभिजात जोशी की 3 इडियट्स की रीमेक पर कार्य कर रहे हैं, जो वर्ष 2020 में सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। 

आमिर ने फिल्म दंगल में अभूतपूर्व अभिनय कौशल से दर्शकों के मन को मोह लिया था और जिसके चलते यह फिल्म दुनिया भर में 2000 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई और वर्ष 2017 में, चीन में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी।

उन्हें फिल्म दंगल के लिए पहली बार 28 किलो वजन बढ़ाने के लिए कहा गया था, और बाद में उन्हें एक युवा महावीर सिंह फोगाट बनने के लिए 25 किलोग्राम वजन घटाने के लिए कहा गया था | जिसे उन्होंने महज 5-6 महीने में घटा दिया था, जिसके बाद उन्हें व्यक्तिगत रूप से राहुल भट्ट ने बहोत अच्छी तरह प्रशिक्षित किया।

फिल्म दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी ने एक खुलासा किया था, कि आमिर शारीरिक कसरत करते समय गाली-गलौज का प्रयोग करते हैं। 

अभिनय के अलावा, वह एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं, और यूनिसेफ (UNICEF) के एक आधिकारिक राजदूत हैं, जो कुपोषण जैसी बीमारी के लिए कार्य करता है। जिसे आमिर ने 40 से अधिक लघु फिल्मों में दिखाया था ।

जब भी आमिर किसी फिल्म को साइन करते हैं, तो वह निर्देशक से कहते हैं कि पात्रों को जाने बिना ही पहले फिल्म की कहानी सुनाई जाए और फिर पूरी कहानी सुनने के बाद उन्हें जो भूमिका अच्छी लगती है वह उसको ही चुनते हैं। आमिर रुबिक के क्यूब को हल करना काफी पसंद करते है और इस खेल में माहिर भी हैं | आमिर के प्रशंसक केवल भारत तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि पूरे विश्व में हैं। उनमे से एक प्रशंसक अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार जैकी चैन हैं। वर्ष 2018 में, उन्होंने विजय कृष्ण आचार्य की फिल्म- “ठग्स ऑफ हिंदुस्तान” में अभिनय किया, जो एक काल्पनिक उपन्यास “Thug” पर आधारित है। बहोत अच्छी ऐक्टिंग इसमे की है | आमिर आम तौर पर फिल्म “अनोखी रात” के अपने पसंदीदा गीत “ओह रे ताल मिले” को किसी दूसरे से बात करते हुए उस गीत के बारे में बताने लग जाते हैं।