Loving Bollywood Hero Salman Khan
Salman Khan बॉलीवुड में एक ऐसा नाम है | जिसकी अलग पहचान है, सलमान खान की करिअर की सुरुवात मात्र अठराह – उन्नीस साल की उमर मे एक छोटीसी ऍड फिल्म कंपनी के लिए काम करने से हुई | की इसके बाद सलमान खान की एन्ट्री Bollywood फिल्म सबसे पहले “बीबी हो तो ऐसी” फिल्म मे साइड एक्टर के ग्रुप मे काम किया था| ये सलमान खान कि पहिली मूवी थी उसके बाद उन्होने दुसरी मूवी “मैने प्यार किया” ये की जो बहुत सुपरहिट थी देखा जाये तो वहा से उनकी करिअर की एक नई सुरुवात हुई | इनके नाम को एक अलग ही पहचान मिली थी, जिसके बाद सलमान खान ने बॉलीवुड में अनलिमिटेड सुपरहिट मूव्हीज के साथ इंडियन टेलिव्हिजन पर भी काही सारे फेमस टीव्ही शोज किये थे |
Salman khan ने केवल 75 रुपए से अपने करियर करियर की शुरुआत की थी | और आज उनका नाम बॉलीवुड में सबसे महंगे एक्टर्स में आता है | इनका पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है, और इनको फिल्म जगत में कई अन्य नाम से भी जानते हैं, जैसे कि “सलमान भाईजान” “सल्लू भाई” “बजरंगी भाई” और इनको टाइगर्स के नाम से भी जाना जाता है | उन्होंने मेहनत करके हर एक किरदार को अच्छे से निभाया है और अपने आप को सफलता की ऊंचाई पर लेकर गए हैं | उसी के साथ यह बहुत ही नेक और बहुत अच्छे दिल के इंसान हैं |